दुर्गापुर गवर्नमेंट कॉलेज के छात्र नेता की पिटाई , साथी छात्रा को कुप्रस्ताव का आरोप

पिटाई के बाद छात्र नेता को संभालते अन्य छात्र

गवर्नमेंट कॉलेज में भूतपूर्व छात्र यूनियन के महासचिव अचिन्तो सिंह की पिटाई यूनियन के छात्र द्वारा

दुर्गापुर: गुरुवार की सुबह को गवर्नमेंट कॉलेज में भूतपूर्व छात्र यूनियन के महासचिव अचिन्तो सिंह को यूनियन के छात्रों तथा बाहरी अराजक तत्वों ने मिलकर पिटाई कर दी। कॉलेज के ही छात्रों ने उसे महकमा हस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। अचिंतो सिंह सिंह ने बताया कि उन्हें आज सुबह कॉलेज में साजिश के तहत बुलाया गया था। यूनियन के छात्र तथा बाहरी अराजकता से मिलकर मारा क्योंकि वह कॉलेज में छात्रों के लिए आंदोलन कर रहे थे। अटेंडेंस कम रहने के कारण कुछ छात्र-छात्राओं को परीक्षा का फॉर्म नहीं दिया गया उसी को लेकर वह कॉलेज में प्रतिवाद बात कर रहे थे तथा प्रिंसिपल से बातचीत कर परीक्षा का फॉर्म देने के लिए कह रहे थे । कुछ दिन पहले भी इसको लेकर शिकायत की थी । प्रिंसिपल से परीक्षा का फॉर्म को लेकर यूनिवर्सिटी में जाने की तैयारी कर रहे थे ।

छात्रा ने लगाया कुप्रस्ताव देने का आरोप

उधर कॉलेज की थर्ड ईयर की छात्रा ने प्राक्तन भूतपूर्व छात्र यूनियन के महासचिव अचिन्तो सिंह पर आरोप लगाया कि उसने कुप्रस्ताव दिया था। इसके पहले भी कुछ लड़कियों के साथ वह गलत व्यवहार कर चुका है एवं उन्हें कुप्रस्ताव दे चुका है । इसी के चलते उनको कॉलेज में बुलाकर पूछा गया तो वह अनाप-शनाप बोलने लगे । जिससे गुस्साये सभी छात्रों ने मिलकर पिटाई कर दी।

प्रिंसिपल मामले की जांच कर रहे हैं

गवर्नमेंट कॉलेज के वर्तमान छात्र यूनियन के महासचिव राहुल राय ने कहा कि हमें जानकारी मिली है और बातचीत कर रहे हैं। प्रिंसिपल को भी घटना की जानकारी दी गई है। आने वाले दिनों में इस तरह का कोई झमेला ना हो या ध्यान रखा जाएगा । कॉलेज के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम प्रमाणिक ने कहा कि दोनों को बुलाया जाएगा । दोनों का आरोप सुनने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

Last updated: दिसम्बर 21st, 2017 by Durgapur Correspondent
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।