दुर्गापुर : दो सड़क हादसे में चार जख्मी
दुर्गापुर: दुर्गापुर शहर के अलग-अलग स्थानों में मंगलवार सड़क हादसे में चार लोग जख्मी हुए। हाईवे कर्मियों के सहयोग से जख्मी लोगों को इलाज के लिए विधाननगर महकमा अस्पताल भेजा गया। सूचना पाकर ट्राफिक विभाग की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर वाहनों को जब्त किया।
पहली घटना पियाला मोड़ के जीटी रोड ओवर ब्रिज समीप घटी। बर्धमान की ओर से आसनसोल की ओर जा रही कार पियाला मोड़ समीप पहुँची उसी दौरान कार आनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार चालक समेत तीन लोग घायल हुए। घायलों में आसनसोल
एन एस रोड निवासी विजय अग्रवाल 36, नियामतपुर निवासी चालक दयानंद साव शामिल है। तीसरे व्यक्ति को मामूली चोट आई।
वारिया फ़ाड़ी के समीप स्टाफ क्वार्टर समीप जीटी रोड पार करने के दौरान आसनसोल से आ रही एक वाहन ने ठोकर मार दी । जिससे एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हुआ। जख्मी व्यक्ति को इसी की सिविक जवानों के सहयोग से अस्पताल भेजा गया।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View