बारहवीं में नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल ने दिये 96 प्रतिशत रिज़ल्ट

नेपाली पारा हिंदी हाई स्कूल में रोजा खातून ने सर्वाधिक अंक किया प्राप्त
उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद पश्चिम बंग के 12वीं कक्षा का परिणाम सोमवार प्रकाशित किया गया। इस बार नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल का 96 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। जो दुर्गापुर अनुमंडल के हिन्दी मीडियम विद्यालयों में सर्वाधिक है । कूल 276 परीक्षार्थियों में 265 छात्र उत्तीर्ण हुए , 78 छात्र फर्स्ट डिवीजन एवं छः विद्यार्थियों को स्टारमार्क्स मिला है।
आर्ट्स में 276 में से 265 विद्यार्थी उतीर्ण हुये जिनमें 78 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुये । पाँच विद्यार्थियों ने स्टार मार्क्स प्राप्त किया है।
विज्ञान में 37 में से 35 विद्यार्थी उतीर्ण हुये जिनमें 18 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुये । एक विद्यार्थी को स्टार मार्क्स प्राप्त हुआ।
स्कूल टॉपर में इस बार लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन किया है। लड़कियों में प्रथम रोजा खातून 436 अंक ,द्वितीय सकीना खातून 414 अंक, तृतीय सुभाष दास 406 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया वहीं चतुर्थ स्थान पर प्रीति कुमारी 403 अंक पाँचवे स्थान पर पूजा साव 400 अंक, छठवें स्थान पर प्रिया कुमारी झा 398 अंक, सातवें स्थान पर किशन कुमार रावत 390 अंक, आठवां स्थान दीपराज शर्मा 386 अंक, नौवां स्थान विकी हलकर 383 अंक एवं 10 वा स्थान मनीषा कुमारी 375 अंक प्राप्त की है।
स्कूल प्राचार्य डॉ० कलीम उल हक ने बताया कि बेहतर शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में अनुशासन से प्रेरित का प्रेरणा देने का सिलसिला लगातार जारी है इस बार 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होने बताया कि इस सत्र से विद्यालय में कॉमर्स की पढ़ाई भी शुरू की जा रही है।
भारती हिंदी हाई स्कूल के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन
दुर्गापुर के भारती हिंदी हाई स्कूल के 12वीं के छात्रों ने इस बार बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रौशन किया है। इस बार प्रथम स्थान नितेश कुमार यादव 428 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने। द्वितीय प्रतिमा शुक्ला 407 अंक, तृतीय पूजा ठाकुर 454 अंक, चतुर्थ अंकिता झा 406 अंक एवं रीया राय 405 अंक प्राप्त की। इस बार कला विभाग में स्कूल का बेहतर प्रदर्शन रहा जिसमें संजीवन कुमार रजक 430 अंक, अभीमय प्रसाद 368 अंक, निशा चौधरी 353 अंक,हसमुन खातून 347 अंक एवं पूजा प्रसाद 345 अंक प्राप्त की। स्कूल के टीचर इंचार्ज ने छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर बधाई दी है। बेनाचिटी के नेताजी विद्यालय में इस बार 285 परीक्षार्थियों में 240 छात्र उत्तीर्ण हुए। जिसमें सत्यम राम 443 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर बने। स्कूल में इस बार कुल 52 छात्र फर्स्ट डिवीजन से प्राप्त किए। द्वितीय स्थान विशाल राय 436 अंक, तृतीय स्थान दीप्ति भगत 435 अंक, चतुर्थ स्थान एन वर्णवाल 427 अंक एवं पंचम स्थान ललिता कुमारी प्रसाद 406 प्राप्त किये। इस बार कुल 35 छात्र फर्स्ट डिवीजन प्राप्त किए जिसमें 19 लड़के एवं 16 लड़कियाँ शामिल हैं ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View