अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दुर्गापुर के विभिन्न जगहों पर मनाई गई

दुर्गापुर -गुरुवार की सुबह को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिल्पांचल सहित दुर्गापुर के विभिन्न जगहों पर योग दिवस मनाया गया. दुर्गापुर इस्पात नगरी के विवेकानंद रोड संलग्न दुर्गा पूजा मैदान में दुर्गापुर पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, दुर्गापुर महिला आयोग समिति तथा किसान पतंजलि योग समिति की ओर से योग दिवस मनाया गया. इसके अलावा सीआरपीएफ एवं सीआईएसएफ कैंपो आदि जगहों पर भी योग दिवस मनाई गई. दुर्गापुर पतंजलि योग समिति के कार्यक्रम में पांडेश्वर, मानकर, गोर बाजार तथा दुर्गापुर के विभिन्न योग शिविर से हजारों की तादात में महिला और पुरुष तथा बच्चे भाग लिए. कार्यक्रम की शुरूआत हवन से की गई. उसके बाद अतिथियों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही माध्यमिक उच्च माध्यमिक में अच्छे अंक लाए छात्र और छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. इसके बाद सभी एक साथ मिलकर योग प्राणायाम किया. दुर्गापुर पतंजलि योग समिति की ओर से निरोध बरन हाजरा योग प्रणायाम के संबंध में बताया. पतंजलि योग समिति की महिला अध्यक्ष कावेरी मुखर्जी ने बताया कि यह चौथा साल योग दिवस मनाया जा रहा है. योग प्राणायाम सभी को करना चाहिए, शरीर स्वस्थ रखने के लिए प्राणायाम बहुत ही जरूरी है. सिर्फ एक घंटा प्रणायाम करने से विभिन्न बीमारी दूर की जा सकती है. इस मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सचिव भोला भगत, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के कोऑर्डिनेटर निरोध बरन हाजरा, मानसी चटर्जी, मुक्ति गांगुली, डॉ.विलास सरकार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View