दुर्गा सेवा समिति की दुर्गापूजा भव्य और एतेहासिक होगी
जामुड़िया -औद्योगिक क्षेत्र के सबसे पुराने दुर्गापूजा कमिटी ‘दुर्गा सेवा समिति’ के 75वीं वर्षगांठ पर एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान दुर्गोत्सव को काफी धूमधाम और आकर्षक तरीके से मनाने पर विचार-विमर्स हुआ. इस दौरान बताया गया कि इस वर्ष दुर्गापूजा में नाटक, डांडिया, देशभक्ति, बच्चों के मनोरंजन, दुर्गा पाठ, भजन सन्ध्या मुख्य आकर्षण होंगे.
दुर्गा सेवा समिति की ओर से इस वर्ष पूदुर्गाजा को एतिहासिक और भव्य रूप से कैसे संपन्न किया जाय इस पर विचार विमर्श किया गया, ताकी यह शिल्पांचल वासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि बने और पूरे भारत में एक भाईचारा का संदेश जाए. इस बैठक में तमाम बिंदुओ पर चर्चा किया गया. प्रत्येक दिन भण्डारे का आयोजन किया जाएगा.
कोलकाता की एक संस्कृतिक मंडली को आमंत्रित किया गया है, जो हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम प्रस्तूत करेंगे. नवमी के भण्डारे में हाई कोर्ट की अधिवक्ता प्रियंका शर्मा टीब्रेवाल के द्वारा 11000 रुपये की सहयोग राशि दी गई. दुर्गा सेवा समिति के तरफ से उत्सव के दौरान एक ‘शक्ति’ नामक एक पत्रिका का विमोचन किया जाएगा. मनोज अग्रवाल और विश्वनाथ यादव इस पत्रिका के सम्पादक हैं.
इस बैठक में व्यवसायी वर्ग के साथ जामुड़िया वासी ने भी उत्साह के साथ इस दुर्गा पूजा को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में उद्यमी पवन मवंडिया, अजय खेतान, विष्णु खेतान, मानक साहूवाला, कन्हैया केशरी, राहुल अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल, विश्वनाथ यादव, मनोज अग्रवाल सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View