42 वर्षो से डाबर कोलयरी में धूमधाम से हो रही है दुर्गापूजा
सलानपुर: ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत डाबर कोलयरी दुर्गा पूजा पंडाल का उद्दघाटन शनिवार को आसनसोल मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय एवं डाबर कोलयरी एजेंट एम एम कुमार ने संयुक्त रूप से विधिवत उदघाटन किया वही इस दौरान कोलयरी मैनेजर प्रभात कुमार, सलानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, तथा पूजा कमिटी सेक्रेटरी दिनेश लाल उपस्थित थे। जहाँ मौके पर सैकड़ो महिला पुरूष एवं बच्चों के बीच नए वस्त्र वितरण किया गया,मोके पर उपस्थित तृणमूल श्रमिक नेता दिनेश लाल ने कहा यहाँ 42 वर्षो से लगातार भब्य दुर्गा पूजा का आयोजन होता रहा है। जिसमे डाबर क्षेत्र के सभी स्थानीय लोगो का भरपूर सहयोग मिलता रहा है। साथ ही कमिटी में 100 मेंबर का भी सराहनीय सहयोग रहता है।
वही इस मौके पर उपस्थित डाबर कोलयरी एजेंट एम एम कुमार ने कहा कि डाबर क्षेत्र के डिप्लोपमेंट हेतु सदैव तत्पर रहने की बात कही।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View