होला मोहल्ला उत्सव में रक्तदान शिविर
गुरुद्वारा कमिटी द्वारा होला मोहल्ला के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुवाणी कथा सुनी और लंगर का प्रसाद ग्रहण किया । इस बीच सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित सातवां रक्तदान शिविर में सत्तर से अधिक रक्तदाताओ ने रक्तदान का पुण्य कार्य किया । प्रविर धर के उपस्थिति में रक्तदान शिविर का आयोजन सफल हुआ।
चिनाकुड़ी गुरुद्वारा कमिटी के सचिव गुरविन्दर सिंह ने कहा दूर दराज से सभी श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक अनुष्ठान होला मोहल्ला उत्सव में शामिल हुआ और प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर नियामतपुर चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह और एक्जीक्यूटिव सदस्यों में सुभाष अग्रवाल, संजय दास, निर्मल गुप्ता मद्धेशिया,कमरुजम्मा खान को स्मृति पट और उतरीय पहनाकर कमिटी ने सम्मानित किया।
वहीं नियामतपुर मर्चेंट चैंबर के सचिन बालोदिया द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र और फल देकर सम्मानित किया गया। कुल्टी विधायक उज्ज्वल चटर्जी ने इस अनुष्ठान में शिर्कत किया और कमिटी के पदाधिकारी विधायक जी को सम्मानित किये। कार्यक्रम की अपार सफलता पर सचिव गुरविन्दर सिंह ने पुलिस प्रशासन आसनसोल म्युनिसिपल अधिकारी स्थानीय पार्षद और विधायक के प्रति धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View

Quick View

Quick View

Quick View