डुमरी क्षेत्र के स्थानीय लोगों को टाटा कंपनी 20 घंटे बिजली देगी झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कंपनी से वार्ता कर कहा
*टाटा प्रबंधन ने विधायक को डुमरी में 20 घंटा बिजली देने का दिया अश्वासन*
जोड़ापोखर । टाटा प्रबंधन द्वारा लीज होल्ड एरिया डुमरी मौजा क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती किए जाने से परेशान ग्रामीणों की समस्या के मुद्दे पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने मंगलवार को टाटा स्टील झरिया डिविजन कार्यालय में जीएम संजय राजौरिया से वार्ता किया । वार्ता में पूर्णिमा नीरज सिंह ने जीएम से कहा कि डुमरी मौजा के रैयतों ने टाटा कंपनी को अपनी जमीन ही नहीं दिया है, बल्कि अपनी और जिंदगी का समर्पण कर दिया है । जमीन अधिग्रहण करते समय कंपनी ने ग्रामीणों को सारी मूलभूत सुविधाओं को नियमित मुहैया कराने का वादा किया था, जिसके चलते यहां कोई सरकारी बिजली नहीं है। इसीलिए कंपनी को डुमरी के ग्रामीणों को हर हाल में 20 घंटा बिजली और पानी देना होगा। जब तक कंपनी रहेगी, बिजली पानी सहित अन्य जनहित सुविधाओं को नियमित मुहैया कराते रहना होगा । टाटा जीएम संजय राजौरिया ने विधायक की मांग पर सहमति जताते हुए नियमित बिजली की आपूर्ति करने तथा अन्य समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र कराने का आश्वासन दिया है । वार्ता सफल होने पर डुमरी मौजा के ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है। वार्ता में केडी पांडेय, भीम महतो, मनोज महतो, जोहार महतो, दिनेश सिंह, छोटेलाल महतो, धनेश्वर महतो,कुंदन महतो,अजय महतो, राजेश महतो, दिलीप महतो, विक्की महतो, सूरज महतो, आकाश महतो आदि थे ।
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View