डुमरी के लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी – पूर्णिमा नीरज सिंह ( विधायक, झरिया )
*डुमरी के लोगो को हर हाल में नियमित बिजली मिलेगी – पूर्णिमा नीरज सिंह*
जोड़ापोखर । टाटा की लीज होल्ड एरिया डुमरी मौजा क्षेत्र में टाटा प्रबंधन द्वारा बिजली आपूर्ति में कटौती किए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है । बिजली कटौती के मुद्दे पर प्रबंधन एवं ग्रामीणों के बीच एक दूसरे के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है । डुमरी के ग्रामीणों ने रविवार को लालबंगला आदर्श उच्च विद्यालय में झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के साथ जन समस्या को लेकर बैठक कर समस्याओ से अवगत कराते हुए टाटा प्रबंधन की हठधर्मिता से निजात दिलाने तथा नियमित बिजली पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग किया । ग्रामीणों ने पूर्णिमा सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले 35 वर्षो में क्षेत्र में विकाश का जो कार्य नहीं हुआ था, वो कार्य विधायक ने पांच वर्षो में करके दिखाई है । विधायक पूर्णिमा ने अपनी प्रशंसा से अभिभूत होकर कही कि उनके पास खोने को अब विरोधियों ने कुछ नहीं छोड़ा है। उसकी बची जिंदगी अपने स्वर्गीय पति के अधुरे कार्य को पूरा करने में तथा झरिया की जनता की सेवा में समर्पित करने में लगी हुई है । उन्होंने ग्रामीणों से कही की उसे टाटा प्रबंधन से घबराने की जरूरत नहीं है। प्रबंधन ने अगर ग्रामीणों पर अपना दमन बंद नहीं किया तो उसकी दमन की धार को वे जमशेदपुर कि ओर मोड़ देंगे। उसे हर हाल में लीज होल्ड एरिया के लोगों को नियमित पानी बिजली सहित अन्य सुविधाओं को बहाल करना ही होगा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त की कि उनकी सभी समस्याओं और मुद्दे पर अगले सप्ताह जीएम से वार्ता कर समाधान कराया जाएगा। उन्होंने महिलाओ के लिए लागू की गई मइया योजना का लाभ लेने की महिलाओ से अपील की और कहा कि सरकार लोगों की जीवन पद्धति में सुधार को लगातार कई योजनाओं को लागू किया है, जो लोगो के लिए मील का पत्थर साबित होगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह, मनोज महतो, कुंदन महतो, भीम महतो, विशाल महतो, सुभाष महतो, दिलीप महतो, उत्तम महतो, अमित महतो, जवाहर महतो, दिनेश महतो, संतोष महतो, आशा देवी, छोटेलाल महतो, अजय तुरी, फेकन तुरी, चंपा देवी, करुणा देवी आदि थी ।
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View