ज्वैलरी कारीगर को शराबी युवक ने गोली मारी
रानीगंज थाना अंतर्गत महावीर कोलियरी के नीचे पाड़ा स्थित ज्वैलरी दुकान स्थनीय एक युवक सौरव सिंह (24) को बैठने से मना करने पर सौरव नेदुकानके ज्वैलरी कारीगर 29 वर्षीय पंकज बर्मन गोली मारकर फरार हो गया. बताया जाता है कि सौरव पूरी तरह से नशे की हालत में था. घायल पंकज बर्मन को रानीगंज रॉयल केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
पंकज बर्मन से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के दोपहर को वह अपने दुकान में बैठा हुआ था. उस दौरान स्थानीय एक शिक्षक के पुत्र सौरभ सिंह नशे की हालत में आकर दुकान में प्रवेश कर बैठना चाहा, जिस पर पंकज ने एतराज जताया और दुकान में अनावश्यक बैठने से मना किया. कहा कि शराब पीकर दुकान में ना बैठे, आज लखी पूजा का दिन है.
इसी बात से उत्तेजित होकर सौरभ सिंह ने रिवाल्वर निकालकर उसके पैर में गोली मार दी और फरार हो गया. पंकज ने बताया कि सौरभ सिंह के पिता शिक्षक हैं एवं सौरभ अधिकांश समय अपने ग्राम झारखंड में रहता है. बीते 2 दिन पूर्व ही महावीर कोलियरी स्थित अपने माता-पिता के पास आया था एवं 2 दिन से ही वह रिवाल्वर लेकर घूम रहा था.
घटना की खबर पाकर रानीगंज पुलिस रॉयल केयर अस्पताल पहुँची एवं स्थिति से अवगत हुई. इस बाबत रानीगंज थाना प्रभारी बी.घोष ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी भी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

