मुसलाधार बारिश से कई क्षत्रों में जल निकासी व्यवस्था हुई ठप, नालियों का मलवा सड़कों पर आया
रानीगंज। पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से रानीगंज के जल निकासी व्यवस्था का पोल खोल कर रख दिया है जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शहर के अनेकों क्षेत्र में लोक वाटर अर्थात पानी के जमावड़ा से अब लोग पूरी तरह से परेशान होने लगे हैं। बीते रात के बारिश से रानीगंज के प्रमुख मार्ग पीएन मालिया रोड जलमग्न हो गया । नालियों का मलवा सड़कों पर दिखने लगा है । जल निकासी व्यवस्था मानो पूरी तरह से ठप हो गई हो ।
इस क्षेत्र के पार्षद एवं टाउन अध्यक्ष कंचन तिवारी ने कहा कि इस वर्ष बारिश अधिक हो रही है और एनएसबी रोड के धस जाने की वजह से प्रमुख नाला में मरम्मत कार्य की जा रही है जिसकी वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। इन विषम परिस्थितियों में भी निकासी व्यवस्था पर लगे हुए हैं। यहाँ के बाशिंदा रामअवतार जिंदल ने बताया कि स्थिति यह है कि घर के अंदर भी पानी घुसने लगी। आसपास के दुकानदार भी बेहद परेशान हैं । ऐसी बारिश तो पहले भी होती रही है लेकिन इस प्रकार से जलमग्न होना पहली बार देखने को मिली है।
उन्होंने कहा कि जब तक मुख्य ड्रेनेज का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक के लिए कोई अल्टरनेटिव व्यवस्था होनी चाहिए। रात का बारिश दिन भर इस प्रकार से जमा रहने से महामारी फैल सकती है ।
रानीगंज बोरो कार्यालय के अभियंता इंद्रजीत कोणार्क ने कहा कि विपरीत परिस्थिति में यहाँ के के गुफा को भरने के काम जारी है। यह समस्या केवल पीएल मालिया रोड में हुई है। शहर के अन्य क्षेत्र में ऐसी समस्या नहीं है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View