बोर्रागढ़ प्रबंधक की घोर लापरवाही के कारण बंद पड़े पीठ वाटर सप्लाई से हो रही छठव्रतियों को परेशानी, सबमर्सिबल पंप बन जाने के बाद भी नहीं की जा रही पानी की सप्लाई
बी सी सी एल पुटकी बलिहारी क्षेत्र के अंतर्गत बोर्रागढ़ कोलियरी में विगत 10 दिनों से पानी की घोर किल्लत आन पड़ी हैं, जिसके कारण बोर्रागढ़ व आस-पास के कई इलाकों में पिट वाटर की घोर समस्या आई है। ताज़ा मामले में पानी की समस्या इस छठ महापर्व में होने से जनता की परेशानी काफी बढ़ गई है।
क्षेत्र के साथ-साथ छठ पर्व के मद्देनज़र तालाब में भी इस बार पानी नहीं होने से छठवर्तीयों को और ज्यादा परेशानी होना तय हैं, इस सम्बन्ध में जब हमारे मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क की टीम बोर्रागढ़ कोलियरी पहुँची तो प्रबंधक अपने कार्यों में सक्रिय हुई। ज्ञात हो कि सबमर्सिबल पंप में खराबी आने के बाद पानी की दिक्कत आई थी, किन्तु पिछले तीन दिनों से पाइप व सबमर्सिबल पंप बन जाने के बाद भी बोर्रागढ़ प्रबंधन मजदूरों का रोना रो रहे थे और पंप ठीक करने का काम में कोताही कर रहे थे।
जब हमारी टीम पहुँची तो कैमरा को देख कर सब तीतर बितर होने लगे इस मामले को लेकर कोलियरी प्रबंधक ए के साह से बात की गई तो वे बहाना बनाने लगे किन्तु जब विधायक प्रतिनिधि सूरज सिंह व निवर्तमान पार्षद प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह से बात कराई गई तो वे सक्रिय हुए और जल्द से जल्द पानी को देने की बात दोहराई। बोर्रागढ़ के इंजीनियर ने अपनी बातों में कहा कि हमारे पास मैनपावर की काफी कमी हैं तभी पानी नहीं दे पा रहे हैं, किन्तु इस छठ पर्व के मद्देनज़र अगर ऐसी ही प्रबंधन लापरवाही बरती हैं तो सभी जिम्मेदारी प्रबंधक की ही है। लोकपर्व महाछठ में भी अगर जनता पिट वाटर के लिए तरसे तो फिर और किया कहा जा सकता हैं, इतना होने के बाद भी अगर बोर्रागढ़ कोलियरी प्रबंधक पानी दे तो भी बड़ी बात होगी। बोर्रागढ़ प्रबंधक की घोर लापरवाही तो हैं ऐसा ही प्रतीत हो रहा हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View

