रूपनारायणपुर पुलिस की प्रयास से खोया हुआ 25 मोबाइल फोन बरामद, मालिकों को लौटाया
रूपनारायणपुर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मोइनुल हक़ के प्रयास से रविवार को रूपनारायणपुर फाड़ी प्रांगण में विभिन्न क्षेत्रों से खोए एवं चोरी हुए 25 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल के असली मालिकों को सौपा गया।
मौके पर मुख्य रूप से सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मोइनुल हक समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
मोबाइल पाकर कर प्रसंसा करते हुए महिला तुरिणा साहा ने कहा रूपनारायणपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबाइल फोन बरामद कर आज मुझे लौटा दिया,
इसके लिए रूपनारायणपुर पुलिस प्रसंसा के पात्र हैं, चुकी मेरा मोबाइल फोन काली पूजा में चोरी हो गया था,
जिसके लिए मैने रूपनारायणपुर फाड़ी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।
वही मोबाइल वापस पाए राजेश मंडल ने भी पुलिस की इस पहल और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View