शनीचरी हटिया में हुई जमकर खरीददारी , पुलिस की बार-बार अपील को ठुकरा दिया लोगों ने
लोयाबाद में शनिवार को लाॅक डाउन का थोड़ा कम असर देखने को मिला । शनीचरी हटिया होने के कारण लोगों का हुजूम सब्जी खरीदने के लिए उमड़ पड़ा ।
हालांकि पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैद दिखी, कई लोगों पर पुलिस का डंडा भी पड़ा परंतु पुलिस की सोशल डिस्टेशिंग की अपील को लोग अनसूनी कर खरिददारी करते रहे। लोगों में कोरोना को खौफ नहीं दिखा । सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा घर पर रहने की इतनी अपील के बावजूद लोग घर से बेवजह बाहर निकल रहे हैं ।
लोयाबाद में राशन दुकानदारों व सब्जी-फल विक्रेताओं द्वारा अधिक मूल्य पर सामान बेचने की भी कई शिकायतें मिली । जिस पर थाना प्रभारी रमेशचन्द्र सिंह ने संज्ञान लेते हुए दुकानदारों को हिदायतें दी और मूल्य तालिका चिपकाने का निर्देश दिया ।
कुछ महिलाओं ने सेन्द्रा व कनकनी के कोटा संचालकों पर राशन नहीं देने व इधर उधर टरकाने की शिकायत पुलिस से की गई, जिस पर पुलिस ने वहाँ जाकर महिलाओं को राशन मुहैया कराने का निर्देश दिया ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View