बिजली बिल भुगतान नहीं होने पर, बिजली विभाग ने चायकला के वासियों का बिजली कनेक्शन काटा, दुल्लाशाह बाबा भी अंधेरे में रहने को विवश
चौपारण प्रखंड के चयकला पंचायत का बिजली विभाग ने गत 6 दिनों से काट कर दिया है। जिससे बिजली बिल समय पर भुगतान करने वालों में बिजली विभाग के प्रति गुस्सा धधक रहा है। उक्त बातें चयकला निवासी सह प्रज्ञा केंद्र प्रखंड कोडिनेटर सोहेल अहमद ने कहा। उन्होंने बताया कि चयकला पंचायत भवन के पास का ट्रांसफार्मर में 70 उपभोगताओं का कनेक्शन है। जिसमें 30 उपभोगता का बिजली बिल अपडेट है और बाकी के 40 लोगों ने एक लाख से अधिक बिल भुगतान कर चुके है। इसके बाद भी बिजली नहीं देना और चयकला ही नहीं झारखंड प्रदेश का ऐतिहासिक स्थल दुल्लाशाह बाबा के मजार भी अंधेरे में है, जो नैतिकता का गला घोटने के सामान है।
सोहेल ने बताया कि बिजली सहायक अभियंता से बात किया तो उन्होंने कहा कि पूरे चयकला पंचायत में बिल जमा नहीं होगा तब तक बिजली नहीं दिया जायेगा। इस बात पर सोहेल ने कहा कि मैं अपना घर का बिल के साथ जिस ट्रांसफार्मर से कनेक्शन है उस तक जिम्मेवारी ले सकते है। न कि समय पर बिजली बिल जमा करने वाला पूरे चयकला का जिम्मेवारी लेगा। इस संबंध में बिजली सहायक अभियंता सौरभ लिंडा से बात करने पर कहा कि चयकला में जो भी लोग बिजली बिल अपडेट की बात करते है वह गलत है। उनका कंज्यूमर नंबर और बिल भुगतान का डिटेल्स मंगँवा कर दें। 20 फीसदी भी सही रहा तो बिजली दिया जायेगा।

Copyright protected
प्रिंटिंग से जुड़ी आपकी सभी प्रकार की जरूरतों के लिए एकमात्र संस्थान
नोट : होम डिलिवरी की सुविधा उपलब्ध है । अभी फोन करें या फिर व्हाट्सऐप करें - 9679109166