चक्रवार्ती आँधी-तूफान के कारण 2 दिनों से पीने की पानी की किल्लत, अभी और 2 दिनों का लगा सकता है समय
रानीगंज। गुलाब चक्रवार्ती एवं आँधीतूफान ने रानीगंज के जल वितरण प्रणाली को ठप कर दिया है। पिछले 2 दिनों से पीने की पानी की किल्लत हो गई है। नगर निगम की ओर से सूचना दी गई थी की 2 दिनों तक जल वितरण नहीं कि जा सकती है। इसका प्रमुख कारण है कि डामोलीया काला झरिया जल वितरण प्रोजेक्ट का मुख्य वितरण पाइपलाइन सिगहरण नदी में समा गई है। दूसरी ओर आज जल प्रणाली प्रोजेक्ट का सर्वेक्षण करने के बाद देखा गया कि निगम की ओर से युद्ध स्तर पर काम की जा रही है। विभाग ने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि एक 2 दिनों के अंदर उम्मीद की जा रही है मरम्मत काम पूरी कर ली जाएगी ।
लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के सदस्यों ने इलाके में पानी की किल्लत को देखते हुए किया जल वितरण
रानीगंज। लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के सदस्यगण बस्ती इलाके में विशेषकर मंगलपुर, पंजाबी मोड़, राम बागान इलाके में पानी की किल्लत को देखते हुए जल वितरण के लिए आगे आए । मिनरल वाटर क् वितरण शुरू कर दिया ।संस्था के अध्यक्ष हर्ष खेतान ने बताया कि हम लोग प्रयास करेंगे जब तक जल प्रणाली सुचारु रूप से चालू ना हो जाए। यह सेवा चलाएंगे।
क्लब के सचिव संजय बाजोरिया ने कहा कि हम लोग ऐसे कोई भी सामाजिक कार्य में पीछे नहीं रहते हैं, कोरोना महामारी के दौर में जब हम लोग घर-घर तक ऑक्सीजन पहुँचाने का काम किया दवा राशन पहुँचाने का काम किया पानी जैसे सबसे जरूरत की सामग्री है इसकी जानकारी मिली हम लोगों ने तत्काल अपनी योजना के तहत जल वितरण शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं कॉरपोरेशन की ओर से भी कई जगहों पर विभागीय टंकी में जल लाकर लोगों के तक पहुँचाई जा रही हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View