सीआईएसएफ की सत्तर्कता से बसीसीएल का लाखों का सामान लूटने से बचा
सिजुआ क्षेत्र के निचितपुर कोलियरी वर्कशॉप में सीआईएसएफ की सत्तर्कता के कारण लाखों की सामग्री चोरी होने से बच गई।निचितपुर कोलियरी के इंजिनियरिंग सेक्सन स्टोर से मंगलवार की रात अपराधियों द्वारा केबल और इलेक्ट्रिकल पार्टस की चोरी की जा रही थी जिसे सीआईएसएफ जवानों ने नाकाम कर दिया।जवानों ने चोरों को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया पर अंधेरे का लाभ उठाकर चोर भाग निकले। जाते समय काटने वाला आरी छोड़ के भाग गए
इंस्पेक्टर राज लक्ष्मी वर्मा पहुँची घटनास्थल पर लिया जायजा
सूचना पाकर अहले सुबह चार बजे सीआईएसएफ इंस्पेक्टर राज लक्ष्मी वर्मा ने घटनास्थल का निरिक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्टोर का न ताला टूटा ना दरवाजा-खिडकी और ना ही सेंधमारी हुई तो केबल और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स पुर्जे स्टोर के बाहर कैसे आ गए, यह जाँच का विषय है। बताया जाता है कि स्टोर रूम की चाबी बीसीसीएल कर्मियों के पास रहती है।ऐसे में सामग्री कमरे के बाहर आना कर्मियों की मिलीभगत उजागर करता है ।अगर मामले की जाँच कि गयी तो कर्ई कर्मियों की गर्दन फंसना तय माना जा रहा है।
क्या है मामला
बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब दो बजे निचितपुर इंजिनियरिंग सेक्सन में डियुटी पर तैनात हेड कांस्टेबल नारायण सरदार व कांस्टेबल सज्जन सिंह को वर्कशॉप में कुछ आवाज सुनाईं दी जब वे आवाज सुनकर वहाँ पहुँचे तो देखा कि कुछ अपराधियों द्वारा खिडकी के ग्रील से केबल को खिंच कर बाहर निकाला जा रहा था ।सीआईएसएफ जवानों को देखते ही अपराधी भागने लगे, जवानों ने चोरों को पकड़ने के लिये उनका पीछा किया पर अंधेरे का लाभ उठाकर चोर चाहरदीवारी फांदकर भाग निकले।सीआईएसएफ जवानों ने मौके से करीब तीस फीट केबल एवं इलेक्ट्रिकल पार्ट्स पुर्जे बरामद किया और मामले की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारियों को दी।
कोलियरी अभियंता को मामले की जानकारी नही
मामले में कोलियरी अभियंता योगेश कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी। इंस्पेक्टर वर्मा ने कहा बीसीसीएल कर्मियों की भूमिका संदेहास्पद है
इस संबंध में सीआईएसएफ इंस्पेक्टर राज लक्ष्मी वर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जवानों की मुस्तैदी के कारण वर्कशॉप में चोरी की घटना नाकाम हो गई।उन्होंने बताया कि स्टोर में अंदर घुसने का कोई रास्ता नहीं है तो केबल और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स पुर्जे स्टोर से बाहर आना आश्चर्यजनक है ।इसमें बीसीसीएल कर्मियों की भूमिका संदेहास्पद है।
इस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी शमशेर आलम को सूचना नही
वहीं इस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी शमशेर आलम ने बताया कि चोरी की घटना की कोई सूचना पुलिस को नहीं है ओर ना ही बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा कोई शिकायत की गई है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View