सालानपुर ब्लॉक में आयोजित दुआरे सरकार कैम्प का जिलाधिकारी ने किया निरिक्षण
सालानपुर| सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत फुलबेड़िया बोलकुंडा पंचायत के मुक्ताईचंडी आनंद मेला समिति सामुदायिक भवन में आयोजित दुआरे सरकार कैम्प का सोमवार को पश्चिम बर्दवान जिलाधिकारी श्री एस. पोंनाम्बलम ने निरिक्षण किया| जहाँ उन्होंने राज्य सरकार संचालित 37 योजनाओं के लिए लगी काउंटर का निरिक्षण किया साथ ही लाभुकों से बात की| शिविर में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को शामिल करते हुए लगभग 37 योजनाओं में पंजीकरण के लिए सेवाएं दीजा रही है. इन योजनाओं में लक्खी भंडार, रूपश्री, खाद्य साथी, कन्याश्री, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मेधाश्री, शिक्षाश्री, ऐक्यश्री, वरिष्ठ नागरिक पेंशन, प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण, कृषक बंधु, जय जौहर, तफशीली बंधु, विधवा पेंशन, स्वास्थ्य साथी, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड (कृषि), किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन), कारीगर व वीवर्स क्रेडिट कार्ड, एसएचजी क्रेडिट कार्ड, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के लिए आवेदन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा योजना, मानविक, कृषि भूमि में उत्परिवर्तन और भूमि अभिलेखों में छोटी त्रुटियों का सुधार, नया बैंक खाता खोलना, आधार कार्ड, जमीन का म्यूटेशन, मछुआरों का पंजीकरण, मछुआरों के लिए क्रेडिट कार्ड, पट्टा के लिए आवेदन, बिना मूल्य सामाजिक सुरक्षा योजना, बांग्ला कृषि सेच, बिजली की नयी कनेक्शन, बिजली शुल्क में छूट, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना सहित 37 योजनाएं शामिल हैं | मौके पर उपस्थित जिला परिषद् कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा आज जिलाधिकारी ने स्वय सालानपुर ब्लॉक आकार दुआरे सरकार कैम्प का निरिक्षण किया, जहाँ उन्होंने यहाँ की कार्यप्रणाली एवं जनसुविधाओं की प्रसंसा की| मौके पर सालानपुर पंचायत समिति सभापति कैलाशपति मंडल, सह-सभापति विद्युत मिश्रा, समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View