दुर्गापुर इस्पात कर्मी की रहस्यमय मौत
दुर्गापुर: मंगलवार की सुबह दुर्गापुर इस्पात कर्मी के कनिष्क रोड 1i/20 निवासी सुजीत राय (30) ने अपने घर में ही फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली । सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई ।
बताया जा रहा है कि सुजीत राय दुर्गापुर इस्पात कारखाना का कर्मी है । वह ट्रैफिक विभाग में काम करते थे । कुछ दिनों से मानसिक अवसाद से गुजर रहे थे । पड़ोसी देवाशीष राय ने बताया कि कल पाड़ा में पूजा हुई थी , उसमें वह प्रसाद भी खाया था और उसके बाद हम लोग सोने चले गए । वह भी सोने चला गया । घर में अकेला ही रहता था । आज सुबह भी बातचीत हुई । उसके बाद हटात परिवार के लोग कहते हैं कि उसे अस्पताल ले जाना है , वह कुछ बोल नहीं रहा है ।
पुलिस का संदेह है कि मानसिक अवसाद के कारण ही उसने आत्महत्या की है । दुर्गापुर पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महकमा अस्पताल में भेज दिया इस घटना की जाँच पड़ताल कर रही है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View