कोल डंप में मजदूरों के दो गुटों के बीच मारपीट के घटना की जाँच करने पहुँची डीएसपी सरिता मुर्मू को देख भागे सभी स्थानीय
लोयाबाद । डीएसपी सरिता मुर्मू शनिवार को गोविंद बाउरी की लिखित शिकायत पर हरिजन अधिनियम के तहत दर्ज मामले की जाँच को लेकर बासुदेवपुर कोल डंप के पास पहुँची। दोनों पक्षों के लोगों पर मामला दर्ज होने के कारण कोई भी पक्ष के लोग पुलिस के सामने नहीं आए । पुलिस को देख सभी लोग भूमिगत हो गए। आस-पास में भी कोई व्यक्ति दिखाई नहीं दिया जिससे पुलिस घटना की वास्तविकता को पता कर पाती। अंत में डीएसपी ने हरिजन अधिनियम के शिकायतकर्ता और गवाहों को धनबाद अपने कार्यकाल में तलब किया।
मालूम हो कि एक अप्रैल को कोल डंप में मजदूरों के दो गुटों के बीच मारपीट की घटना घटी थी। गोविंद बाउरी की शिकायत पर पुलिस ने आजसु पार्टी के जिला अध्यक्ष मंटू महतो, संतोष महतो, राहुल गुप्ता, विकास गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, सलेन्द्र गुप्ता, शुभम गुप्ता, आनंद गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता, केशव रंजन सहाय, शंकर केशरी, सुमीत केशरी, अमित केशरी, धनेश्वर महतो, डिस्को महतो, तुलेश्वर महतो, रोहित महतो, गणेश महतो, लक्ष्मी देवी, सुनैना देवी, विभा सहाय, चिन्टू गुप्ता पर मामला दर्ज किया गया था । गोविंद ने इन लोगों पर मारपीट करने व जाति सुचक शब्द का प्रयोग करने तथा मंटू महतो व संतोष महतो को घटना की साजिशकर्ता बताया है।
वहीं विकास गुप्ता की लिखित शिकायत पर विधायक प्रतिनिधि दिनेश रवानी, अजय रवानी, राजेश रवानी, विशाल पासवान, अजय सोनार, रामसेवक केवट, रवीन्द्र सिंह, सूरज रविदास, शिवा दास, आकाश उर्फ पकौड़ी, विशाल चौधरी, सत्येन्द्र पासवान, राजा पासवान, रमेश हाड़ी, मुकेश पासवान, अनिल पासवान, गोविन्द बाउरी, सुनिल राय, महेन्द्र राय, चुनचुन राय, रवि सिंह, भुहटे बाउरी, छोटू राय, बब्लू तुरी, सुजीत रजवार पर मामला दर्ज किया गया है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View