डीआरएम ने अंडाल में एम्प्टी यार्ड और रेलवे क्वार्टरों का दौरा किया , निरीक्षण किया
सुमित सरकार,मंडल रेल प्रबंधक,पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल ने गुरूवार को आसनसोल मंडल के अंडाल में एम्प्टी यार्ड का निरीक्षण किया । सुमित सरकार ने संबंधित शाखा अधिकारियों को कैरेज एवं वैगन विभाग द्वारा रेक के जाँच हेतु रोके जाने की अवधि को कम करने,साइडिंग कार्य के उन्नयन आदि तथा ट्रेनों की सुरक्षित संचालन के साथ-साथ संरक्षा और परिचालन सुविधाओं को भी सुनिश्चित करने के निदेश दिए।
मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने 12नंबर रेलवे कॉलोनी/अंडाल का भी दौरा किया और रेलवे क्वार्टरों में रहने वालों से बातचीत की। सरकार/मंडल रेल प्रबंधक ने रनिंग रूम, अंडाल रेलवे अस्पताल, क्रू लॉबी और साउथ रेलवे कॉलोनी/अंडाल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश जारी किया।
एस.चक्रवर्ती/वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, ए.के.पालडिया/वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, ए. कुमार/वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/सामान्य, सचिन सुमन/ वरिष्ठ मंडल इंजी.-III,अन्य अधिकारीगण एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकगण भी मंडल रेल प्रबंधक के साथ इस निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View