चालू हुआ उच्च श्रेणी के नवीनीकृत वातानुकूलित प्रतीक्षालय

आसनसोल -एक नये प्रीमियम वातानुकूलित लाउंज़ के अतिरिक्त 877 वर्गफुट क्षेत्रफल वाला एक उच्च श्रेणी वातानुकूलित प्रतीक्षालय को चालू किया गया। जसीडीह के पुराने भोजनालय को अनधिकृत कब्जे से खाली करा लिया गया है और उक्त क्षेत्र का उपयोग उच्च श्रेणी के नवीनीकृत वातानुकूलित प्रतीक्षालय के रूप में हुआ है। हॉल में वास्तविक यात्रियों के बैठने के लिए स्टील की मजबूत, आरामदेह एवं आधुनिक कुर्सियाँ मुहैया करायी गयी हैं।
पी.के.मिश्रा (मंडल रेल प्रबंधक) के अथक प्रयासों के अनुरूप पुरुषों के लिए विद्यमान प्रतीक्षालय को नवीनीकृत किया गया एवं आधुनिक बनाया गया और यात्रियों को अधिक जगह प्रदान करते हुए इसके आकार में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गयी है। इन सुविधाओं का लाभ वैध यात्रा-प्राधिकार वाले यात्री मुफ्त में उठा सकते हैं। श्रावणी मेला के तीर्थयात्रियों के लिए यह बड़ा उपयोगी होगा।
सौजन्य : आसनसोल रेल मंडल, जनसंपर्क विभाग

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View