त्रिशक्ति महिला मंडल सोदपुर शाखा की ओर से प्याऊ खोला गया
गर्मी को देखते हुए ईसीएल सोदपुर क्षेत्रीय कार्यालय के समीप शनिवार को त्रिशक्ति महिला मंडल सोदपुर शाखा की ओर से प्याऊ खोला गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सोदपुर महा प्रबन्धक एस कुंडू, उपस्थित थे ।
महाप्रबन्धक एस कुंडू ने कहा त्रिशक्ति महिला मंडल की ओर से इस भारी गर्मी में अवागमन स्कूल के बच्चों के लिए घड़े का शीतल जल की व्यवस्था की गई है जो काफी सराहनीय कार्य किया गया है । इस त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्ष अनन्या कुंडू ने कहा त्रिशक्ति महिला मंडल गरीब असहाय लोगों का सहियोग करने और जीव जन्तुओ समेत मनुष्य की सेवा करना है। जिसके तहत आज महिला मंडल की ओर से घड़े का शीतल पानी की व्यवस्था की गई है । इसकी व्यवस्था पूरे गर्मी तक रहेगी जिससे आने-जाने और यहाँ के स्थानीय लोगों को इससे सहयोग मिलेगा।
मौके पर त्रिशक्ति महिला मंडल के अध्यक्ष अनन्या कुंडू, सचिव रश्मि प्रकास, रीता राम, बिधनि कोर, अनुपमा कुमार, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
संवाददाता : संजीत मोदी

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected