रानीगंज की महिला चिकित्सक डॉ० स्वाति फैशन शो में मिसेज इंडिया के फाइनलिस्ट के रूप में चयनीत
रानीगंज। रानीगंज के सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक को फैशन शो में मिसेज इंडिया के फाइनलिस्ट के रूप में चयन किया गया है । रानीगंज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तमाम चिकित्सकों ने डॉ० स्वाति को बधाई संदेश दिया है। डॉ० स्वाति ने बताया कि कोलकाता मैं जन्मी एवं कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई लिखाई करने के पश्चात एमबीबीएस की डिग्री हासिल की ।
उनकी माँ निर्मला देवी एवं पिता सुनील सिंघानिया जी के सहयोग से मुंबई के जे जे अस्पताल से एनएसथीसियोलॉजी में स्पेशलाइजेशन और भोपाल से पेन मैनेजमेंट मैं सुपर स्पेशलाइजेशन की। एक डॉक्टर, एक ग्रहणी एवं एक माँ के व्यस्त जीवन से निकल के उन्होंने कोलकाता में हॉट मौंड मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड सीजन इलेवन के लिए ऑडिशन दिया और उनका चयन हो गया।
डॉ० स्वाति के पति सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज अपनी पत्नी की उपलब्धि से बहुत खुश हैं । डॉ० स्वाति कोरोना काल में कोविड-वारियर भी रह चुकी हैं। उनका मानना है कि एक महिला अगर चाहे तो क्या कुछ नहीं कर सकती, हर महिला को अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाने का मौका मिलना चाहिए।
![](https://bengalpress.in/wp-content/uploads/2020/10/1000-visiting-Card-in-rs-400-2.jpg)
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
![](https://www.mondaymorninglive.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250102_190353-274x144.jpg)
Quick View