रानीगंज पूलिस ने की शांति बैठक
शुक्रवार (8 सितंबर ) को रानीगंज पुलिस की ओर से दुर्गा पूजा के मद्देनजर शराफ धर्मशाला में शांति बैठक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर रानीगंज एवं पंचायत क्षेत्र के सभी पूजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे
मौके पर उपस्थित बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा ने कहा कि रानीगंज शहर में सभी जाति धर्म के लोग मिल-जुलकर एकता पूर्वक त्योहार मनाते हैं।
पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा पर्व दुर्गापूजा इस वर्ष भी सभी पूजा पंडाल कमेटी के सदस्य हर्ष और उल्लास के साथ ही मनाएंगे ।
उन्होंने कहा कि बोरो कार्यालय द्वारा विभिन्न पूजा स्थल पर विशेष रूप से साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी।
जगह-जगह LED बल्ब लगाए जाएंगे इसके अलावा पानी की आपूर्ति लगातार चलती रहेगी।
पूजा अनुमति के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
थाना प्रभारी प्रोमितो गांगुली ने कहा कि दुर्गा पूजा कमेटी को लाइसेंस लेने के लिए आसनसोल नहीं जाना पड़ेगा
रानीगंज थाना में ही सभी विभागों द्वारा लाइसेंस सरलतापूर्वक प्रदान किया जाएगा ।
आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी देवेंद्र भगत0 ने कहा दुर्गा पूजा को उत्सव के रूप में मनाने की हमारी परंपरा रही है। उत्सव के रूप में मनाने के लिए दर्शनार्थियों एवं लोगों का असुविधाओं पर भी ध्यान देनी होगी
अपने-अपने पूजा पंडालों के आसपास साफ सफाई सुरक्षा आदि के नियम को पालन करते हुए काम करनी है
रानीगंज प्राथमिक चिकित्सा केंद्र आलू गुड़िया के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर मनोज शर्मा,
दमकल विभाग के प्रभारी फैयाज खान मुख्य रूप से उपस्थित थे।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View