पश्चिम बंगाल बिजली विभाग की मनमानी, मैथन में दर्जनों पेड़ की बलि
कल्यानेश्वरी। पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड आसनसोल डिवीजन द्वारा मैथन डैम थर्ड डाइक में नव निर्मित पीएचईडी विभाग जल संयंत्र(पम्प हाउस) के लिए 11 हजार वोल्ट(एचटी) की विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है।
इस विधुत तार को कल्यानेश्वरी, लेफ्ट बैंक, पुलिस बागान से जंगल रोड़ होते हुए थर्ड डाइक पीएचईडी जल संयंत्र तक पहुँचना है, जिसका कार्य इन दिनों जोर शोर से किया जा रहा है, पूरा क्षेत्र लगभग डीवीसी और पश्चिम बंगाल वन विभाग के अंतर्गत आता है।
किंतु बिजली विभाग की मनमानी भी यहाँ इन दिनों चरम पर है, मैथन की काया में चार चांद लगाने वाली कई खूबसूरत और कीमती पेड़ को बिजली विभाग ने अपनी जरूरत के लिए बलि चढ़ा दी, रास्ते मे जितने भी पेड़ मिले उसे निर्दयतापूर्वक काटकर धरासायी कर दी गई। पूरा जंगल रोड़ क्षेत्र को उजाड़ कर रख दिया गया है।
इस संदर्भ में कार्य कर रहे बिजली विभाग के एक कर्मचारी से पूछने पर उन्होंने कहा की बिजली विभाग द्वारा पेड़ो की छटाई करने का अधिकार होता है, हालांकि काटे गए पेड़ों पर वन विभाग अथवा डीवीसी से अनुमति नही होने की बात उन्होंने स्वीकारी और कहा की गलती से कुछ पेड़ो को काट दिया गया है।
इधर मामले को लेकर डीवीसी मैथन डीजीएम(विधुत) सुमन भौमिक ने कहा कि मैं कुछ निजी कार्य से तत्काल बाहर हूँ, मामला मेरे जानकारी नही है, हालांकि मेरे इंजीनियर ने इस संदर्भ में मुझे जानकारी दी थी, जहाँ तक मुझे पता है डीवीसी से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गयी है। उन्होंने कहा की मैथन जीओएमडी-2 द्वारा भी मामले में हस्तक्षेप किया गया है, चुकी डीवीसी के लाइन के ऊपर से भी बिना अनुमति के तार पार किया गया है। पूरी प्रकरण की जानकारी ली जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
वही इस मामले को लेकर होदला फारेस्ट बीट इंचार्ज सरबन्ति घोष से पूछने पर उन्होंने बताया मुझे सूचना मिली है, मैं स्वयं निरीक्षण करने के लिए जा रही है, और डीवीसी प्रबंधन से भी संपर्क किया जाएगा, इस कार्य के लिए कोई भी अनुमति नही ली गयी है, मामले की जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Copyright protected

