प्रेम विवाह में पाया धोखा, अब नहीं जाना चाहती ससुराल

प्रेम विवाह में पाया धोखा , अब जाना नहीं चाहती ससुराल

शादी की अटूट बंधन और सात जन्मों के नाते की अखंडित मान्यता उस वक्त तार तार हो जाती है

जब किसी बेटी को दहेज की खातिर बलि चढ़ा दी जाती है।

वक्त के साथ साथ आज रस्म – रिवाज और रिस्ते की डोर भी आज कमजोर होती जा रही है।

दहेज उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार हुआ एक युवक

वाक्या बीते बुधवार (26 जुलाई ) की है, गाल्फरबाड़ी(कल्यानेश्वरी, प0 बंगाल) निवासी कंचन लाल शर्मा के पुत्र अभिनन्दन शर्मा को

दहेज उत्पीड़न के मामले में पुरुलिया पुलिस ने झारखण्ड पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर पुरुलिया से गई है।

जबकि बुधवार को अभिनंन्दन को पुरुलिया न्यायालय में पेसी की गई है। जहाँ अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आपसी सहमति से 28 जून को पुरुलिया में हुआ था प्रेम विवाह

घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि विगत 28 जून को पुरुलिया नमो पाड़ा निवासी गोपाल कर्मकार की पुत्री

नामोनिता कर्मकार की विवाह इग्यारकुण्ड निरसा निवासी कंचन लाल शर्मा के पुत्र अभिनन्दन शर्मा के साथ संम्पन हुआ था।

मामले को लेकर नामोनिता की माँ प्रतिमा कर्मकार व् बहनोई अमित सेन ने बताया कि

प्रेम विवाह को आपसी सहमति के बात धूम धाम से की गई थी।

20 दिन भी टिक नहीं पाया प्रेम

विवाह में 20 दिन भी नहीं बीते और दोनों परिवार में विवाद उत्पन्न हो गई।

नामोनिता की माँ ने बताया कि  विवाह  बाद से ही उनलोगों ने नामोनिता को उसे बंधक बना लिया था।

साथ ही उसे हमलोगों से संपर्क नहीं करने दिया जाता था।

बेटी से मिलने गए तो ससुराल वालों ने की मार-पीट

नामोनिता की माँ ने बताया कि कुछ दिन बाद वे लोग अपने पुत्री से मिलने उसके ससुराल गए थे।

जहाँ नामोनिता के ससुराल वालों ने उनलोगों से   मारपीट किया। और लड़की को एक कमरे में बंद कर दिया था।

स्थानीय पुलिस व समाजसेवियों ने किया हस्तक्षेप

स्थानीय पुलिस व समाजसेवियों के हस्तक्षेप के बाद लड़की को घर से निकाल कर सुरक्षित पुरुलिया लाया गया .

अब ससुराल वापस नहीं जाना चाहती नामोनिता

नामोनिता ने बताया कि ससुराल के लोग शुरुआत से ही मारपीट व अत्याचार कर रहे थे ।

चोरी चुपके फोन करके परिजनों को बुलाया था।

अब वो किसी भी तरह से मायके जाना चाहती थी।

दहेज उत्पीड़न मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए नए दिशा निर्देश

-गुलजार खान (कल्यानेश्वरी)

Last updated: सितम्बर 4th, 2017 by Pankaj Chandravancee
Pankaj Chandravancee
Chief Editor (Monday Morning)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।