दुसरे दिन भी बैंक बंद रहने से लोगो को हुई काफी परेशानी
दुर्गापुर -दुर्गापुर शहर सहित आसपास के इलाकों में दो दिवसीय हड़ताल के कारण बैंक बंद रहें. जिससे आम जनता को दूसरे दिन भी काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ा. हालाँकि आज कई लोग बैंक में लेनदेन के लिए पहुँचे थे, लेकिन उन्हें बेरंग वापस लौटना पड़ा. मालूम हो कि बैंक यूनियनों द्वारा वेतन वृद्धि समेत कई मांगों को लेकर यह हड़ताल की जा रही है. जिसका असर दुर्गापुर क्षेत्र में देखा गया. दुर्गापुर के सिटी सेंटर, बेनाचिति, इस्पातनगरी, स्टेशन बाजार के सभी बैंक दूसरे दिन भी बंद रहे. बंदी को लेकर हड़ताल समर्थक यूनियनों की ओर से संयुक्त रूप से जुलूस भी निकाला गया. जो सिटी सेंटर सहित आसपास के इलाकों का परिक्रमा कर लोगों को बंदी का समर्थन की अपील कर रहे थे. बैंक यूनियन के सदस्यों ने बताया कि वेज रिविजन की मांग पर यह हड़ताल की जा रही है, केंद्र सरकार बैंक कर्मियों को मात्र 2 फीसद वेतन वृद्धि करना चाहती है, जबकि बैंक कर्मी कई दायित्वों को निभा रहें है, सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने का प्रयास कर रहें है, नोटबंदी के समय भी अपने दायित्वों को बखूबी निभाया गया.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

