रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा जिलाशासक का स्वागत
रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा चैम्बर के सभागार में बर्दवान पश्चिम के जिलाशासक शशांक सेठी का स्वागत किया गया।इस अवसर पर रानीगंज की अन्य संस्था शरण्य,गायत्री परिवार, रानीगंज क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन, विवेकानन्द सेवा केंद्र,रानीगंज सिटीजन फोरम, अंजुमन एम्दाद, भारत विकास केंद्र,रानीगंज मिष्टान्न विक्रेता एसोसिएशन, श्री सीताराम जी भवन, हनुमान चालिसा संघ, मॉर्निंग वाकर्स ग्रुप, रानीगंज ज्वेलेरी एसोसिएशन, फ्रेंड्स क्लब ऑफ रानीगंज, उखड़ा चैम्बर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर फास्बेकि के अध्यक्ष शुभाष अग्रवाल,सुब्रतो दत्त, रानीगंज चैम्बर ऑफ ग्रुप के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया, सलाहकार कन्हैया सिंह, राजकुमार कयाल, विजय खैतान,महासचिव संदीप झुनझुनवाला मंचासीन थे। संचालन कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद खैतान ने करते हुए रानीगंज से जुड़े समस्यों की ओर अवगत करते हुए कहा कि चैम्बर ऑफ कॉमर्स रानीगंज व्यवसायों के हित के साथ-साथ आम जनता से जुड़े समस्यों के समाधान के लिए कार्य करती है पर बडा दुख का विषय है कि जो रानीगंज पूरे देश को ऊर्जा प्रदान करती है उस शहर को सिर्फ ब्लॉक स्तर का दर्जा दी गई है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
							
					
					Quick View

						