ग्राम पंचायत झापा में दिव्यांग समिति का गठन, मुखिया प्रतिनिधि ने किया सहयोग की घोषणा

अंतर्गत ग्राम पंचायत झापा के पंचायत सचिवालय में सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया प्रतिनिधि मुकुंद साव की अध्यक्षता में दिव्यांगो की एक बैठक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेढना के प्रांगण में आयोजित किया गया। बैठक में मुकुंद साव ने कहा कि दिव्यांगो को सहानुभूति नहीं सहयोग की जरूरत है और दिव्यांग समाज का अभिन्न अंग है अगर दिव्यांग को थोड़ा सा सहयोग किया जाए उन्हें उनका हक अधिकार दिया जाए तो उनके लिए भी बहुत सारे कार्य संभव है। स्वावलंबी बन सकते है, आत्मनिर्भर बन सकते है, सशक्त हो सकते है और इसी उद्देश्य से स्वयं सेवी संस्था सी बी एम की ओर से चौपारण प्रखंड के कुल 140 दिव्यांगो को प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने हेतु सहयोग राशि उपलब्ध कराई गई है। दिव्यांगो का और विकास हो इसके लिए प्रखंड स्तर पर जागृति प्रोडक्शन सर्विस सोसाइटी का गठन किया गया है प्रखंड के सभी 26 पंचायतों में दिव्यांग जागृति केन्द्र का गठन किया जाएगा।

इसी प्रकार प्रखंड के सभी 26 पंचायतों में दिव्यांग जागृति केन्द्र बनाए जाएँगे। झापा पंचायत में दिव्यांग जागृति केन्द्र के अध्यक्ष श्यामदेव भुइयां, सचिव कलावती देवी और कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार बने साथ ही युगल किशोर राणा, महादेव साव, नीतू कुमारी, अरशद इमाम, मीना कुमारी, अकिदा खातून, प्रमोद भुइयां, लूकन साव, अरशद इकबाल दिव्यांग जागृति केन्द्र झापा पंचायत के कैबिनेट के सदस्य बनाए गए है, केंद्र के पदाधिकारीयों ने झापा पंचायत के तमाम दिव्यांग भाइयों बहनों से अपील किया है कि आप सभी दिव्यांग जागृति केन्द्र से जुड़े, यह केंद्र आपके हक अधिकार के लिए लड़ेगी, मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि दिव्यांगो को हर संभव मदद किया जाएगा, बैठक का संचालन सी बी एम कर्मी सागर कुमार ने किया।
Last updated: फ़रवरी 25th, 2022 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।