वर्ष 2006 से ही सामाजिक कार्यों में लगा “डिवाइन वेल्फेयर ट्रस्ट ”, लॉकडाउन में गरीबों की कर रहा है मदद
आसनसोल स्थित “डिवाइन वेल्फेयर ट्रस्ट ” द्वारा हर रोज विभिन्न जगहों पर शिविर लगाकर जरूरतमदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि इस समय केवल लॉकडाउन में ही नहीं बल्कि वर्ष 2006 से ही सामाजिक कल्याणकारी कार्य करते आ रहे हैं । उन्होंने संस्था द्वारा की जाने वाली परियोजनाओं की एक सूची भी दी जो निम्न है –
· 18 विद्यालयों में पस्चीम बर्द्धमान जिले में पिछले 6 वर्षों से मध्याह्न भोजन का चल रहा है।
· लच्छीपुर रेड-लाइट क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा मुहैया कराई जा रही है ।
· साहेबगंज लेप्रोसी कालोनी को अपनाया और बच्चों की शिक्षा और सीमांत गाँव के निवासियों की स्वास्थ्य और स्वच्छता की देखभाल की जा रही है।
. दुर्गापुर कमलपुर पत्थर खनन श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा मुहैया कराई जा रही है ।
· विभिन्न क्षेत्रों के 70 बच्चों के सार्वभौमिक विकास के लिए अवसर दिया जा रहा है।
· विधवा सहायता प्रोग्राम चलाया जा रहा है , प्रति माह 20 विधवाओं को वित्तीय और अन्य सहायता प्रदान किया जा रहा है।
· कुछ शिक्षा केंद्रों में जरूरतमंद और दलित मेधावी छात्रों को निःशुल्क ट्यूशन दिया जा रहा है।
जब आवश्यक हो, कौशल विकास कार्यक्रम, विशिष्ट समय कार्यक्रम, समकक्षता और चिकित्सा शिविर इत्यदि किए जाते हैं ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View