स्व० मानिक उपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रधांजलि सभा
बाराबनी विधान सभा के लड़ाकू नेता स्व० मानिक उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को रूपनारायणपुर तृणमूल पार्टी कार्यालय में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया । पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्व० मानिक उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रधांजलि अर्पित की साथ ही मौके पर स्व० पप्पू उपाध्याय की तस्वीर पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।
सालानपुर ब्लॉक तृणमूल के सचिव भोला सिंह ने कहा कि हमलोगों ने दो अनमोल हिरा खो दिया है, जिनकी कमी जीवन भर खलती रहेगी । अभिभावक के रूप में स्व० मानिक उपाध्याय ने समाज के लोगों के दिलों में अपना घर बना लिया था ।
उन्हीं के नक़्शे कदम पर आज माननीय विधायक विधान उपाध्याय ने भी आम जनता का भरोषा जितने का काम किया है । मौके पर जिला परिषद् कार्याध्यक्ष मो० अरमान, जेपी सिंह, आशुतोष तिवारी,काजल दास,महाजन दा, वीर सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View