जिला आपूर्ति पदाधिकारी विशाल दीप खालको ने मधुपुर एसएफसी गोदाम का किया निरीक्षण
मधुपुर प्रखंड क्षेत्र के धमना स्थित एसएफसी गोदाम को देवघर जिला आपूर्ति पदाधिकारी विशाल दीप खालको ने किया निरीक्षण। उन्होंने गोदाम के एजीएम को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जमीन पर जो गिरे हुऐ चावल, व गेहूँ उसे सुरक्षित और सही ढंग से रखा जाए एवं अनाज का सही तरीके से रखरखाव करने का निर्देश दिए।
उन्होंने कहा किसी भी सूरत में अनाज बर्बाद ना हो गोदाम के अंदर रखे चावल गेहूँ की क्वालिटी का भी जायजा लिया। और गोदाम के साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही गोदाम की छत से कई जगह सुराख होने से पानी टपक कर अनाज बर्बाद हो जा रहा है। इसीलिए दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इसे अविलंब ठीक करा लिया जाए।
उन्होंने कहा पूजा से पहले हर अंतोदय कार्ड धारी को चीनी भी उपलब्ध करा दिया जाएगा, ताकि पूजा से पहले लाभुकों को दिक्कत ना हो साथ ही उन्होंने छोटे जरूरतमंद लाभुकों को बहुत जल्द ग्रीन कार्ड उपलब्ध कराने की बात कही जिसमें प्रति व्यक्ति को ₹1 किलो ग्राम 5 किलो अनाज उपलब्ध करा दिया जाएगा। मौके पर मधुपुर अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View