विशुनदेव नोनिया द्वारा छठ व्रतियों को साड़ी एवं धोती का वितरण, जल्द सूर्य मंदिर निर्माण आश्वासन
अंडाल, खास काजोड़ा में छठ व्रतियों एवं दंडवत देने वालों के लिए साड़ी और धोती का वितरण जिला परिषद सदस्य तृणमूल नेता विशुनदेव नोनिया की तरफ से किया गया।
उन्होंने लगभग 200 छठ व्रतियों एवं दंडवत करने वालों के लिए साड़ी और धोती का वितरण किया। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब हम लोगों ने छठ व्रतियों के लिए साड़ी और धोती वितरण की व्यवस्था की है।
उन्होंने कहा यह डाली के एक फूल मात्र है जो हम अर्पित कर रहे हैं। बहुत जल्द हम वादे के मुताबिक क्षेत्रीय तालाब के किनारे सूर्य मंदिर का शिलान्यास करेंगे और आशा करते हैं कि अगले छठ पूजा तक मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा।
वस्त्र वितरण के कार्यक्रम में तृणमूल कोंग्रेस अंडाल ब्लॉक प्रसिडेंट आलोक मंडल, अंडाल थाना के पुलिस अधिकारी एसआई अनिल सिंह , सुजु सरकार कंचन मित्रा, सीमा डागौर, कौशल सिंह, विजय चंद्रवंशी आदि उपस्थित होकर सेवा में सहयोग दिए।
Copyright protected