ईसीएल के कार्मिक निदेशक के पहल पर खाद्य सामग्री का वितरण
ईसीएल के कार्मिक निदेशक विनय रंजन की पहल और सोनपुरबाज़ारी के महाप्रबंधक आर के श्रीवास्तव के दिशानिर्देश पर कार्मिक विभाग सोनपुरबाज़ारी के तरफ से 70 जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।
क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय ने बताया कि कार्मिक निदेशक ईसीएल का साफ निर्देश है कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और लॉक डाउन में असहाय गरीबों और जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जाय उसी को ध्यान में रखते हुए चाकदौला स्थित कुष्ठकालोनी और छोरा स्थित 7 और 9 पिट के गुलगुलिया पड़ा में जरूर तमन्द परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करने के साथ बहादुरपुर स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सकों की टीम ने आकर महिलाओं पुरुषों और युवकों का थर्मल सक्रेनिग भी किया ।
इसके अलावा कार्मिक प्रबंधक ने सोनपुरबाज़ारी प्रबंधन की भावी योजनाओं के बारे में भी बताया और कहा कि आसपास के गाँवों में मास्क का वितरण के साथ सेनिटाइजर कराने के अलावा खाद्य सामग्री का वितरण का कार्यकरम चलाया जायेगा।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
सुविधाओं की कमी से श्रद्धालुओं में रोष: बर्नपुर घाट पर अव्यवस्था का आलम
Quick View
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

