बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना परयोजना) ने गोविंदपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया
कतरास (धनबाद)। गोविंदपुर क्षेत्र के आकाश किनारी कोलियरी एवं ब्लॉक फोर कोलियरी का बुधवार को बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी योजना परियोजना संजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीटीपी पी संजय कुमार सिंह ने अधिकारियों को सुरक्षा के साथ उत्पादन करने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा सुरक्षा का कतई नजरअंदाज ना करें. ब्लॉक फोर कोलियरी के खिलान धौडाएवं कटहल धौड़ा मैं रहे लोगों का विस्थापन करने के दिशा में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीटी ने संभावना जताई के यदि यहाँ से धौड़ा खाली हो जाता है तो यहाँ प्रचुर मात्रा में कोयला उपलब्ध है.इससे कंपनी को काफी लाभ होगा, महाप्रबंधक धर्मेंद्र मित्तल ने कोलियरियों में चल रहे परियोजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
मौके पर डीटी पीपी के तकनीकी सचिव एमएस दूत, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अमित कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक संजय कुमार साहू, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुमन कुमार शरण,क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक अरुण कुमार केसरी, क्षत्रिय प्रशासनिक पदाधिकारी अनिल कुमार,क्षत्रिय असैनिक अभियंता अनिल कुमार यादव, क्रय पदाधिकारीअमित कुमार,सामग्री प्रबंधक अमित कुमार अभियंता रामाशीष कुमार आदि उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View