झांझरा क्षेत्र के एमआइसी खदान का दौरा निदेशक माइंस सेफ्टी ने किया
पांडवेश्वर। आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के क्रम में शनिवार को निदेशक माइंस सेफ्टी पूर्वी क्षेत्र दो सीतारामपुर के विनोद रजक ने झांझरा के एमआइसी माइंस का दौरा किया और खदान में सुरक्षा इंतजामो का जायजा लिया। इससे पहले क्षेत्र के महाप्रबंधक अजय कुमार शर्मा और एजीएम और स्टाफ अधिकारी अशोक कुमार ने निदेशक माइंस सेफ्टी विनोद रजक का स्वागत किया ,इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव का बखान करते हुए निदेशक माइंस सेफ्टी ने कहा कि हमें आजादी बहुत कष्ट से मिला है और हमारे वीर सपूतों ने अपनी बलिदान देकर देश को गुलामी की जंजीरों से छुड़ाया है।
पूरा देश और संस्थान आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है इसी क्रम में हमलोग भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत खदानों की सुरक्षा को सर्पोरी रखते हुए कार्य करने की प्राथमिकता देनी चाहिए ,और शून्य दुर्घटना को लेकर कार्य होनी चाहिए ,निदेशक माइंस सेफ्टी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों के बीच आजादी को लेकर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
निदेशक माइंस सेफ्टी नक्शा के माध्यम से भी खदान की स्थिति का अवलोकन किया ,इस अवसर पर डीजीएम अमिताभ भटचार्य, सुरक्षा अधिकारी कौशिक खान ,प्रबंधक सतीश शर्मा भी उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View