डिगवाडीह में गणेश मेला आज से हुआ शुरू
*डिगवाडीह में 36 वां गणेश पूजा का शुभारंभ*
जोड़ापोखर । धनबाद कोयलांचल के बहुचर्चित गणेश पूजा महोत्सव डिगवाडीह सर्कस मैदान में 36 वां वार्षिक गणेश महोत्सव का शुभारम्भ शनिवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ। इस बार पूजा पंडाल का स्वरूप शिवलोक का बनाया गया है। इस दौरान गजानंद की विराजमनी को पूजा कमिटी की ओर से निर्मित कि गई भव्य पंडाल का उद्घाटन झारखण्ड विधानसभा नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी से भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी ने फीता काटकर किया। साथ ही पूजा पंडाल में भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की प्रार्थना किया। जबकि पूजा के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मेला संचालक राकेश मलहोत्रा द्वारा लगाई गई भव्य मेला का उद्घाटन झारखंड सरकार के सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया। उद्घाटन के साथ पूजा एवम मेला की शुरुआत होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि यहाँ का गणेश पूजा पुरे झारखण्ड में प्रसिद्ध है। हमारे सनातन संस्कृति में गणपति की पूजा शुभ कार्य शुरु करने से पहले की जाती है। पूजा को लेकर सिर्फ आयोजको में ही नहीं श्रद्धालुओं में भारी उत्सुकता रहती है । वही निवर्तमान धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने भगवान गणपति की पूजा-अर्चना कर कोयलांचल वासियों को गणेश महोत्सव की शुभकामना दिया। श्री अग्रवाल ने कहा की हमारी सांस्कृतिक यात्रा तथा आध्यत्मिक यात्रा में जो भी विघन आते है, उसे गणपति बप्पा हर लेते है। मेला कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एम के ठाकुर ने कहा की पूजा पंडाल का बाहरी स्वरूप शिवलोक का बनाया गया है तथा अन्दर का स्वरूप कार्तिक तथा भगवान गणेश का बनाया गया है। वही पूजा कमिटी के अध्यक्ष जगजीवन राम, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एम के ठाकुर, सचिव मोहन यादव, सह सचिव दिनेश यादव, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, मंटू पांडेय, गोगा पांडेय आदि ने पूजा को ऐतिहासिक व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को कमिटी ने एक सौ वॉलिंटियर तैनात करने की बात कही है। पूजा के दौरान किसी तरह की अफवाह फैलाने वाले तथा हुड़दंग मचाकर अशांति फैलाने वालों के खिलाफ पूजा कमिटी सख्ती से पेश आने के साथ कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दिया है । बताते चले की डिगवाडीह सर्कस मैदान स्थित गणेश पूजा के लिए भव्य रूप से पूजा पंडाल का निर्माण पूजा कमिटी द्वारा किया जाता है। साथ ही भव्य मेला का आयोजन किया गया। यहाँ पूजा तथा मेला लगभग दस दिनों तक चलाया जाता है। इस दौरान गणपति बप्पा की पूजा अर्चना करने के लिए धनबाद जिले से बाहर के श्रधालुओं की भीड़ देखने को मिलती है। इस बार भी मेला को लेकर बच्चे, नौजवान, महिलाए काफी उत्साहित है। पूजा पंडाल उद्घाटन के दौरान पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, सिंदरी विधायक की पत्नी सह प्रतिनिधि तारा देवी, योगेंद्र यादव, राजकुमार अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश सचिव सरोज सिंह, बच्चा गिरी, धुर्व हरी तथा मेला उद्घाटन के दौरान विधायक पूर्णिमा के प्रतिनिधि के डी पांडेय, सूरज सिंह, उमाशंकर शाही, मल्लू सिंह, आफताब आलम, अमरजीत यादव आदि थे।
संवाददाता – शमीम हुसैन
Copyright protected