डिगवाडीह गणेश पूजा कमिटी के अध्यक्ष सह प्रभारी अमन सिंह की ब्रेन हेमरेज से हुई मौत
*गणेश पूजा कमिटी के सह पूजा प्रभारी सरदार अमन सिंह की ब्रेन हेमरेज से मौत*
जोड़ापोखर । कोयलांचल के बहुचर्चित डिगवाडीह सर्कस मैदान में आयोजित गणेश महोत्सव कमिटी के सह पूजा प्रभारी 28 वर्षीय सरदार अमन सिंह की ब्रेन हेमरेज से मंगलवार की रात मृत्यु हो गया। मृतक सरदार अमन सिंह का इलाज अशर्फी अस्पताल चल रहा था। अमन की असमायिक निधन से डिगवाडीह एवं गणेश पूजा कमिटी में शोक की लहर व्याप्त है। मृतक अमन महेंद्र सिंह और गुरमीत कौर का इकलौता पुत्र था। मृतक अविवाहित था। बीते 6 सितंबर की रात को अमन की तबियत अचानक बिगड़ने के बाद अशर्फी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा था। बुधवार को मृतक अमन की पार्थिव शरीर को मोहलबनी मुक्तिधाम में दाहसंस्कार किया गया। अमन की निधन के बाद गणेश पूजा कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर एम के ठाकुर की अध्यक्षता में सभी सदस्य पूजा पंडाल के प्रांगण में एक शोक सभा कर उसकी आत्मा की शांति को दो मिनट का मौन धारण कर भगवान गणेश से उसकी आत्मा की शांति की प्रार्थना किया। मौके पर मोहन यादव, जगजीवन राम, दिनेश यादव, उज्ज्वल मंडल, अवधबिहारी राम, मंटू पांडेय, गोगा पांडेय, राजू कुंडू सहित पूजा कमिटी के सारे पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
संवाददाता – शमीम हुसैन
Copyright protected