डिगवाडीह गणेश मेला के आयोजन को लेकर विवाद गहराया
*डिगवाडीह में गणेश उत्सव पर मेला लगाने को लेकर गहराने लगी विवाद*
जोड़ापोखर । जोरापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह सर्कस मैदान में आयोजित होने वाली गणेश पूजा के मौके पर लगने वाला मेला को लेकर एक बार फिर से पूजा कमिटी एवं मेला संचालक के बीच विवाद गहराने लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश पूजा के अवसर पर जहाँ पूजा कमिटी की ओर से पिछले 36 वर्षो से एक पखवाड़ा तक भवय मेला का आयोजन किया जाता है जो पूजा तथा लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र बना रहता है । मेला जिस जमीन पर लगाई जाती है उक्त जमीन आदिवासी समाज के बिनोद मरांडी की बताई जा रही है, मगर पूजा के नाम पर कमिटी द्वारा मेला संचालक से लाखों की चंदा वसूली किए जाने को लेकर हर वर्ष कमिटी एवं जमीन मालिक तथा मेला संचालक के बीच जमकर विवाद होता है ।जबकि पिछले वर्ष विवादो के बीच मेला संचालक पवन प्रजापति द्वारा जमीन मालिक से नौ वर्षो के लिए अनापत्ति पत्र लेकर पूजा कमिटी को अनदेखी कर पुलिस प्रशासन की देखरेख में मेला का संचालन किया गया था। बताया जा रहा है की पूजा कमिटी ने इस साल पूर्व मेला संचालक पवन प्रजापति को नजरंदाज कर राकेश गोस्वामी नामक मेला संचालक से लगभग 31 लाख का सौदा कर मेला लगाई जा रही है, जिसको लेकर विवाद गहराने लगा है । इस बावत पूर्व के मेला संचालक पवन ने गुरुवार को जिला प्रशासन को शिकायत पत्र देकर गणेश मैदान में पत्रकार वार्ता कर जमीन मालिक की एनओसी पत्र के आधार पर मेला लगाने का दावा किया है ।वहीँ पवन द्वारा गणेश मैदान में मेला लगाने हेतु की जा रही दावेदारी से दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया है, जिससे खूनी संघर्ष की आशंका जताई जा रही है ।जबकि पत्रकार वार्ता में पवन ने कहा कि जमीन मालिक बिनोद मरांडी ने उसे नौ वर्षो के लिए अपनी जमीन पर मेला लगाने को पांच लाख रूपए में भाड़े में अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है, इसलिए वे गणेश मैदान में हर कीमत पर मेला लगाएंगे । उसका मेला नहीं लगने की स्थिति में वे गणेश मैदान के समीप आत्मदाह करने का अल्टीमेटम पुलिस प्रशासन को दे दिया है।
………
जिला प्रशासन जिसे मेला लगाने कि अनुमति देगी उसी को मेला लगाने की जिम्मेवारी पूजा कमिटी की जवाबदेही पर लगाने दिया जाएगा । बिना अनुमति के मेला का संचालन नहीं होगी।
राजेश प्रकाश सिन्हा
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, जोड़ापोखर थाना
संवाददाता – शमीम हुसैन

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View