डिगवाडीह गणेश मैदान में सुपर सेवन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल आयोजन हुआ संपन्न
*झारखंड सुपर सेवन कप : एएस ब्लास्टर ने 21 रनों से जीता खिताब, निराला स्ट्राइकर को हराया*
झरिया । डिगवाडीह गणेश मैदान में रविवार को डिगवाडीह स्पार्टन कमिटी द्वारा आयोजित झारखंड सुपर सेवन कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल में एएस ब्लास्टर (धनबाद) ने निराला स्ट्राइकर (बाघमारा) को 21 रनों से हराकर ट्रॉफी और खिताब पर कब्जा जमाया। टॉस जीतकर निराला स्ट्राइकर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एएस ब्लास्टर ने 5 ओवर में 76 रन बनाए। जवाब में निराला स्ट्राइकर की पूरी टीम मात्र 55 रन पर ऑलआउट हो गई। मुख्य अतिथि देवप्रभा के कुम्भनाथ सिंह ने विजेता टीम एएस ब्लास्टर को ट्रॉफी के साथ 20,000 रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया। उपविजेता निराला स्ट्राइकर को विशिष्ट अतिथि बिट्टू यादव ने ट्रॉफी और 15,000 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया। मैन ऑफ द मैच एएस ब्लास्टर के घातक गेंदबाज कौशल रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिए। उन्हें कमिटी की ओर से विशेष टी-शर्ट भेंट की गई। मुख्य अतिथि कुम्भनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड सुपर सेवन कप जैसे आयोजन युवाओं में खेल के प्रति जुनून जगाते हैं। मैदान में खिलाड़ियों ने जो जोश, अनुशासन और खेल भावना दिखाई, वह काबिल-ए-तारीफ है। डिगवाडीह स्पार्टन कमिटी को धन्यवाद और सभी टीमों को बधाई। आगे भी ऐसे टूर्नामेंट होते रहने चाहिए। सांसद प्रतिनिधि उज्ज्वल मंडल ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में नीतीश सिंह, सोनू मल्लिक, धनंजय और चांदो की भूमिका अहम और सराहनीय रही।
संवाददाता — शमीम हुसैन

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

