दीदी की सभा से हुई आम लोगों को परेशानी:जिशान कुरैशी
कुल्टी। भाजपा अल्पसंखयक नेता जिशान कुरैशी ने कहा कि आसनसोल पोलो ग्राउंड में दीदी की सभा से हुए आम लोगों को परेशानी । बराकर से दुर्गापुर, बाँकुड़ा और आसनसोल जाने वाली सभी बसों को धमाका कर बुक कर लिया गया, जिससे आम लोगों समेत छात्रों वा काम में जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा लोगों की भीड़ थाना मोड़ एलसी मोड़ समेत कई जगहों पर दिखी बस की इंतजार में घंटों लोग खड़े रहे लेकिन बस नहीं आने के कारण किसी की स्कूल तो किसी की काम चूठ गई । डेली बस से काम पर जाने वाले लोगों में इस का असर दिखा कई प्राइवेट, सरकारी कर्मचारी अपने काम पर नहीं जा सके जिसका असर उनके मासिक आय पर पड़ेगा।
कई जगहों में सुबह से ही नो एंट्री लगा कर दीदी की पुलिस खड़ी रही जिससे बाइक ऑटो से जाने वाले लोगों को भी परेशानी हुए । दीदी के सरकार में लोगों की परेशानी तो आम हो गई दीदी को आना ही था तो रविवार को आती आज स्कूल खुले एक सप्ताह भी भी हुई और बच्चों को स्कूल जाने में देर हुए कई बच्चे स्कूल भी नहीं जा सके । दीदी को सभा करने की किया जरूरत है अगर दीदी आसनसोल के लोगों का भला चाहती तो वो आसनसोल की विकास करती लेकिन विकास तो दूर लोगों को परेशान कर रही।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View

Quick View

Quick View

Quick View