श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पांडेश्वर इलाके में धूमधाम से मनाई गयी
पांडेश्वर ।भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पांडेश्वर और आसपास के इलाके में धूमधाम से मनाई गयी. पांडव मन्दिर प्रांगण में स्थित राधे कृष्ण मंदिर में आचार्य सन्तोष पांडेय और पंडितो के मन्त्रोच्चारण और हरिनाम संकीर्तन के बीच अर्ध्य रात्रि में जन्मोत्सव मनाया गया. डालूरबांध दुर्गा मंदिर प्रांगण में आचार्य बीडी गांगुली की उपस्थिति और भक्तों के बीच मनाया गया.
खुट्टाडीह कोलियरी के लोटन चंडी मन्दिर में दोल रखकर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. भक्तों ने दिनभर फलहार व्रत का पालन करते हुए रात भर भजन कीर्तन में मशगूल रहे और जन्मोत्सव गाजे बाजे के साथ मनाया. केन्द्रा मठ में और बीरभूम के गीता भवन में भी धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. डालूरबांध आमबगान स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में भगवती जागरण का भी आयोजन श्रीकृष्ण के भक्तों ने किया और देर रात भजनों पर झूमते रहे.

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View