टिकट मिलने की खुशी में ढुल्लू समर्थकों ने आतिशबाजी की, मिठाई खिलाते हुए एक दूसरे को मुबारकबाद दी
टिकट मिलने की खुशी में ढुल्लू समर्थकों का लोयाबाद मोड़ पर आतिशबाजी की गई। मिठाई खिलाते हुए एक दूसरे को मुबारकबाद पेश किया गया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बाघमारा विधान सभा के कोर कमिटी के सदस्य प्रकाश नोनिया व विधयाक प्रतिनिधि दिनेश रवानी की अगुवाई में समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस बार ढुल्लू महतो को विधायकी हैट्रिक होने जा रहा है। लोयाबाद मंडल अध्यक्ष हरेंद्र चौहान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा विधायक ढुल्लू महतो के इस बार भी जीत सुनिश्चित है।
पूरा बाघमारा में दूसरा नेता इनके टक्कर का नहीं। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को आभार जताते हुए कहा कि ढुल्लू महतो इस बार रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे। टिकट कटवाने की मंशा तमाम विरोधियों की कोशिशें नाकाम हुई। कोर्ट से लेकर ऊपर तक टाईगर को रोकना विरोधियों के नापाक मनसूबे पर पानी फिर गया।
मौके प्रकाश नोनिया, दिनेश रवानी, सुनिल राय, मनोज मुखिया,जलाल अंसारी राणा, प्रताप चौहान, राजेश रवानी, गोविन्द बाउरी, नारायण साव, अरूण पासवान, शिवा दास, सुरज दास, बिक्की रवानी, बली कुमार, योगेन्द्र यादव आदि शामिल थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

