धोखेबाज निकला गुजरात की एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी भुक्तभोगी ने थाने में की शिकायत पुलिस मामले की जाँच में जुटी
धनबाद — गुजरात की एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी ने झरिया के कई छोटी बड़ी वाहन मालिकों को लगाया लाखों का चुना,भुक्तभोगी लोगों थाना में की शिकायत,
झरिया थाना के अंतर्गत बनियाहीर निवासी इंद्रजीत सिंह समेत कई वाहन मालिक झरिया थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई हैँ प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी चारपहिया वाहन व भारी वाहन को किराए पर लिया एवम कुछ माह तक किराया दिया। पर अब किराया का भुगतान नही कर रहा है।गाडी भाड़ा में स्कोर्पियो, हाइवा, थार, हाल पैक, जेसीबी सहित कई वाहन क्षेत्र के वाहन मालीक से एग्रीमेंट करा कर किराया पर लिया। करीब तीन माह से किराया का भुगतान नही करने से हमसब वाहन मालिक परेशान है।बैंक का क़िस्त नही देने पर हमलोग मानसिक रूप से परेशान है। वही इंद्रजीत ने बतलाया कि किस तरीके से वाहन फाइनेंस हुआ है। किस जगह से वाहन खरीदा गया है। कुछ जानकारी नही है। यह सब मोहलबनी के राज दत्ता ने हमलोगों को लालच देकर कराया है।और गुजरात की एक कंपनी को वाहन की आवश्यकता है। वंही वाहन का क़िस्त बैंक में जमा कर देगा। साथ ही साथ वाहन मालिक को राशि भी देगा। हमलोग करीब पचास लोगों के नाम से करीब दो सौ वाहन जिसमे हाइवा, जेसीबी, हालपैक , थार, स्कोर्पियो सहित कई भारी वाहन शामिल है।वहीँ पुरे मामले को सुनने के पश्चात झरिया थाना प्रभारी ने कहा हैँ कि लिखित शिकायत मिलने पर जांच किया जाएगा और जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View