धनबाद — व्यवसाई सह जमीन कारोबारी कृष्णा मंडल के शरीर में फंसी गोली डॉक्टरों की टीम ने निकाली पुलिस केस दर्ज कर अनुसन्धान में जुटी
धनबाद के जमीन कारोबारी सह व्यवसाई कृष्णा मंडल को अपराधियों द्वारा मारी गई गोली निकाल गई वहीँ पत्नी की ओर से केस दर्ज कराई गई
धनबाद के व्यवसाई सह जमीन कारोबारी कृष्णा मंडल के शरीर में फंसी गोली निकाली गई है वहीँ अभी उसकी हालत खतरे से बाहर है ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही बाइक सवार अपराधियों ने उसकी दुकान में घुसकर गोली मार दी थी.उसके पश्चात उन्हें इलाज के लिए दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था इधर, इस मामले में कृष्णा मंडल की पत्नी डोली मंडल ने पुलिस को आवेदन दिया और केस दर्ज कराया जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.वहीँ दर्ज प्राथमिकी में दो अज्ञात अपराधियों को आरोपी बनाया गया है. जबकि आशंका व्यक्त की गई है कि रंगदारी के लिए अपराधियों ने गोली मारी हैँ पुलिस ने इस मामले में कांड दर्ज कर लिया है, इस गोलीकांड के मामले में डीएसपी वन अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी भी की है और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस सभी पहलुओं को खुला रखकर जांच को आगे बढ़ा रही है.वहीँ कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि अपराधी किधर से आए और किधर गए. जबकि कृष्णा मंडल सीमेंट छड़ के कारोबारी भी हैं इसके अलावे वे जमीन कारोबार से भी जुड़े हुए है ऐसा लोगों ने बतलाया हैँ कृष्णा मंडल को ज़ब गोली मारी गई, थी तब वे अपने सीमेंट की दुकान पर ही मौजूद थे और दो बाइक सवार अपराधी पहुंचे, एक हेलमेट पहन रखा था, दूसरा मफलर से अपने चेहरे को लपेटे हुए था.वहीँ मफलर लपेटा हुआ अपराधी ही दुकान में गया और खरीदार के रूप में कुछ सामान की मांग की थी और जैसे ही कृष्णा मंडल सामान देने के लिए उठे, उन पर फायरिंग कर दी गई उसके बाद दोनों अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए और अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैँ किन्तु पुलिस सभी पहलुवों को ध्यान में रखकर अपने अनुसन्धान में जुटी हुई हैँ,
Copyright protected