महिला कॉंग्रेस कमिटी द्वारा भाजपा का पोल खोल अभियान के तहत पदयात्रा निकाली
धनबाद। धनबाद जिला महिला कॉंग्रेस कमिटी द्वारा भाजपा का पोल खोल अभियान के तहत आज दिनांक 16 जनवरी 2019 को झरिया विधानसभा क्षेत्र के डिगवाडीह में जिला महासचिव सोनी खातून के नेतृत्व में पदयात्रा निकाला गया।
मौके पर धनबाद जिला महिला कॉंग्रेस कमिटी की जिलाध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं पर उत्पीड़न की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है और भाजपा सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने व न्याय दिलाने में पूरी तरह से विफल रही है। भाजपा की रघुवर दास सरकार ने शिक्षा को चौपट कर दिया है । स्कूलों को बंद कर सरकार शराब बेचने में व्यस्त है। सीता राणा ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि राज्य के मुखिया भी धनबाद के जनता को अंधभक्त मानते हैं जो फ्लाईओवर और एयर पोर्ट का झुनझुना बजायेंगे। धनबाद से रेल सेवा को छीन गया। एयरपोर्ट को छीन लिया गया, अग्नि प्रभावित क्षेत्र में विकास कार्य कर राज्य को चुना लगाया जा रहा है। झरिया के लोग पानी, विजली और आवास के लिए त्राहिमाम कर रही है और भाजपा सरकार पाइप लाइन से गैस वितरण का सपना दिखा रहे। भाजपा के झूठ को जनता समझ चुकी है और आने वाले 2019 में भाजपा को सबक सिखा देंगे। सीता राणा ने पूर्ण विश्वास से कहा कि 2019 में केंद्र में राहुल गाँधी के अगुवाई में केंद की सरकार बनेगी। भाजपा को जनता ने नकार दिया है और कॉंग्रेस व राहुल गाँधी पर आस्था जताया है।
मौके पर सोनी खातून, अनिता कुमारी, जुली सिंह, हुस्ना बानो, कुसमी देवी, सलमा खातुन, जैतून बीबी, रेहाना खातुन, रौशन खातुन, जुलेखा खातुन, सोनी कौर, नाजनीन परवीन, शकीला खातुन, रजिया खातुन, सरवरी बानो, शाहजहाँ बेगम, जेबुन निशा, आरफीन परवीन, पूजा देवी, सजनी देवी, अनवरी देवी आदि शामिल थी।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View