धनबाद थाना क्षेत्र के पोलटेक्निक रोड बारामुड़ी में दिन के उजाले में हुई लूट की वारदात पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुटी
धनबाद,दिन के उजाले में लगभग चार लाख रूपये अपराधियों के द्वारा लूट लिए गए, अपराधी पुलिस की पकड़ से हैँ दूर,
धनबाद, आज शहर दोपहर लूट की घटना हुई. इस घटना ने पुलिस पेट्रोलिंग सहित शहर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अनाज कारोबारी आशीष साव के कर्मचारी गौतम सिंह से रुपयों का भरा बैग छीनकर अपराधी भाग निकले हैँ, यह घटना धनबाद थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक रोड में हुई यह घटना लगभग 12:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार कर्मचारी भागा से तगादा कर बारामुड़ी स्थित अपने कार्यालय लौट रहा था तभी अपराधी पहले से ही उसका पीछा कर रहे थे. पॉलिटेक्निक रोड में सुनसान जगह पाकर पहले कर्मचारी को ओवर टेक किया और छीनाझपटी
किया तथा मारपीट किये फिर रुपयों से भरा बैग लेकर चलते बने तत्पश्चात मारपीट कर रुपए से भरा बैग छीन कर चल दिए. बैग में लगभग तीन लाख सत्तर हज़ार रुपये थे. घटना की सूचना धनबाद थाने को दी गई. पुलिस भी पहुंची लेकिन उसके पहले ही अपराधी मौकाये वारदात से भाग निकले थे. आशीष का अनाज का कारोबार है और उसका कार्यालय धनबाद थाना क्षेत्र के ही बारामुड़ी में है. इस घटना ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया हैँ कि धनबाद में आप सुरक्षित नहीं है अगर हैँ तो भगवान का शुक्र है अन्यथा अपराधी तो बेफिक्र हैं, निडर हैं, उन्हें किसी का भी भय भी नहीं है. अपराधी अपाची बाइक से आये थे वहीँ पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई हैँ और पुरे मामले की जाँच में जुट गई हैँ,
संवाददाता, श्रवण कुमार की रिपोर्ट

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View