शराब दुकान में एसओजी टीम ने की छापेमारी मचा हड़कम्प
लोयाबाद थाना से महज कुछ ही दूरी पर संचालित शराब दुकान में धनबाद एसओजी टीम ने छापेमारी कर हड़कम्प मचा दिया। टीम के साथ डीएसपी मुकेश कुमार मौजूद थे। रंगे हाथों तीन लोगों को पकड़ा गया।
रात करीब 12:30 बजे दुकान खोलकर ये लोग शराब बेच रहे थे। छापेमारी के लिए पहले से तैयार एसओजी की टीम तीन को रंगे हाथों पकड़ लिया। 53 हजार 8 सौ रुपये नकद एवं एक पेटी शराब एवं चार बाइक जब्त किया गया है।
करीब 1 घण्टे की हुई छापेमारी में शराब क्रेता मिंटू कुमार पासवान,बिक्रेता देवेंद्र पासवान आनंद राम को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी को लोयाबाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। सभी पर लॉक डाउन का उल्लंघन एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं 47A एक्साइज एक्ट 53 के तहत कांड अंकित किया गया है। सभी पर धारा 188,269,270,272,290, लगाया गया है। फ़िहाल शराब की दुकान को सील करके उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया।
विभाग के इंस्पेक्टर महेंद्र देव सिंह ने कहा कि किसी भी तरह का अवैध शराब नहीं पाया गया है। स्टॉक मिलाने का काम चल रहा है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View