धनबाद – सिंदरी के पीडीआईएल कर्मचारी के आवास में हुई चोरी पुलिस मामले की जाँच में जुटी
धनबाद – झरिया सिंदरी के पीडीआईएल कर्मचारी के आवास में हुई चोरी, पुलिस मामले की जाँच में जुटी,
धनबाद – सिंदरी थाना क्षेत्र के पीडीआईएल के पूर्व कर्मचारी अभय मिश्रा का आवास संख्या k एक – 48 में देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया हैँ वहीँ कितनी संपत्ति की चोरी हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. घर के सभी लोग कोलकाता गए हुए हैं. मकान मालिक अभय मिश्रा ने आवास की देखरेख के लिए 21 वर्षीय एक युवक को रखा था घर की देख रेख करने वाला युवक ने बतलाया कि वो शाम लगभग साढ़े छः बजे आवास में लाइट जलाकर और घर का ताला बंदकर मोदीडीह चला गया था.और रात लगभग साढ़े दस बजे आवास पर लौटा तो देखा कि मुख्य दरवाजे और पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. कमरे में रखी आलमारी का लॉकर टूटा हुआ है. लॉकर में रखी एक चांदी की थाली सही सलामत मिली.चोरी की तत्काल सूचना पुलिस को दी गई. सूचना के आधार पर पुलिस ने छानबीन की और मकान मालिक से दूरभाष पर बात की. वहीँ सिंदरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना घटी है. मकान मालिक द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी जबकि पुलिस सभी बिंदु को ध्यान में रखकर जाँच कर रही हैँ

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View